India Suvidha Admit card , latest vacancy,current vacancy,latest result ,all govt scheme

Education Information....

Follow

Subscribe to notifications
Join for Job Update
Home All India Govt Scheme

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान e – Mitra ऑलनाइन आवेदन फॉर्म एंव पूरी प्रक्रिया

खाद्य सुरक्षा योजना राजस्थान e – Mitra ऑलनाइन आवेदन फॉर्म एंव पूरी प्रक्रिया

 

राजस्थान राज्य के ऐसे नागरिक जो अपना राशन कार्ड बनवा चुके हैं

और खाद्य सुरक्षा योजना में  अपना नाम जोड़ना चाहते हैं उन्हे इसके लिए ई-मित्र पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होाग । खाद्य सुरक्षा योजना के तहत ही लोग चावल, गेंहू एंव अन्य राशन बाजार दामों से कम में हासिल करते हैं।

ऐसे में जो भी लोग NFSA द्वारा दी जाने वाली यह सेवाएं पाना चाहते हैं

उन्हे e-Mitra पर आवेदन करना होगा ।

अगर आप खाद्य सुरक्षा योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं

तो हम आपकी इसमें पूरी सहायता करेंगे। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कैसे होगा यह आवेदन ।

 

क्या है खाद्य सुरक्षा योजना

 

भारतीय संसद में खाद्य सुरक्षा योजना अधिनियम  को 2013 में पारित किया था। इस बिल के तहत देश के गरीब एंव निर्धन लोगों को बाजार दामों के मुकाबले राशन बेहद कम कीमत में दिया जाता है।

 

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में फॉर्म भरने की प्रक्रिया का पहला चरण

  • अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इससे पहले आपको कुछ जरूरी काम करने होंगे। इनमें आपको तीन पीडएफ बनानी होगी।
  • पहली पीडीएफ होगी इसमें आपके आवेदन फॉर्म की
  • दूसरी पीडीएफ इसमें आपके द्वारा दिए गए शपथ पत्र की
  • तीसरी पीडीएफ में आपको अपने दस्तावेज की बनानी होगी

 

खाद्य योजना में ई मित्र में आवेदन करने का पहला चरण

पहला पीडीएफ > सबसे पहले आपको खाद्य सुरक्षा योजना का फॉर्म डाउलोड करना होगा।

इसके बाद आपको इस फॉर्म को भर कर इसका पीडीएफ बनाना होगा, और अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में सुरक्षित करना होगा।

 

दूसरा पीडीएफ > फॉर्म डाउनलोड करने के साथ ही आपको इसमें एक शपथ पत्र भी मिलेगा।

आपको इस शपथ पत्र को दूसरे पीडीएफ के रूप में तैयार करना है।

फिर इसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित करना है ।

 

तीसरा पीडीएफ > अब आपको तीसरे पीडीएफ में अपने दस्तावेज स्कैन करके पीडीएफ में सुरक्षित रखने होंगे।

 

  • दस्तावेज की सूची
  • आधार कार्ड
  • भामासाह कार्ड
  • राशन कार्ड
  • इसके अलावा अगर आप किसी अन्य जाति से हैं तो अपना जाति प्रमाण पत्र ।

राजस्थान खाद्य सुरक्षा योजना में आवेदन करने का दूसरा चरण

  1. इसके बाद आपके सामने तीनो पीडीएफ फाइल की जानकारी आ गई होगी।
  2. अब आपको सेव करना है और आगे बढ़ना है।
  3. इसके बाद आपको भुगतान करने को कहा जाएगा। यंहा आपको इसे एड करना है और पेमेंट कर देनी है।
  4. भुगतान के लिए आपको विक्लप दिए गए होंगे, यंहा आपको केवल 40 रूपए का भुगतान करना होगा। इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जाएगा।
  5. अब इसका टोकन नंबर अपने पास सुरक्षित रखें।
  6. इसके बाद आपके फॉर्म की जांच होगी और जानकारी सही पाई जाने पर आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में जुड़ जाएगा।